Kiki Challenge: Meet the Desi Wonder Stars from South India (BBC Hindi)

सोशल मीडिया पर Kiki चैलेंज से जुड़े वीडियो तेज़ी से वायरल हुए. लोग चलती गाड़ी से उतरकर डांस करते और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते. लेकिन दक्षिण भारत के दो युवकों ने अलग अंदाज़ में Kiki चैलेंज करके सबको हैरान कर दिया. इन दो लड़कों ने खेत में हल जोतते हुए ये वीडियो रिकॉर्ड किया. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ये आइडिया आया. वीडियो बनाने वाले युवक तेलंगाना के करीमनगर ज़िले के लंबाडिपल्ली गांव के हैं. वीडियो: दीप्ति बथिनी/शाद
Back to Top