महान ज्ञानी व्यक्तियों के गुण अगर एक एक भी गुण है तो ज्ञानी हो #gyan #bhakti
महान ज्ञानी व्यक्तियों के गुण अगर एक एक भी गुण है तो ज्ञानी हो
1. जो व्यक्ति गंभीर परिस्थितियों में भी अपना बोलने का आपा ना खोए
2. जो व्यक्ती कम बोलता हो परंतु जो भी बोलता है वह प्रभाव शाली हो
3. जिस ने स्वार्थ और लालच त्याग दिया हो
4. जो व्यक्ति दूसरो का कभी भी अपमान ना करे
5. जिस में क्रोध ना हो किसी के भी प्रति शत्रु का भाव ना हो
6. जो स्त्रियों का सम्मान करता हो
7. जो व्यक्ति किसी न किसी प्रकार का दान अवश्य करता हो
8. जिस में भक्त का भाव हो जो दिन में कुछ समय अपने आराध्य को जरुर देता हो
9. जो सत्य वचन बोलता हो झूठ बोलने से प्रेहज करता हो
10. जो धर्म के अनुसार आचरण रखता हो
11. जो शांत स्वभाव का हो दूसरो में भय उत्पन ना करे
12. जो समस्त जीवो के प्रति प्रेम रखता हो
13 जिसने दया और कोमलता हो
14. त्याग की प्रवृत्ति हो
ज्ञानियों के गुण
महान ज्ञानी में कोंसे गुण होते हैं
ज्ञानी व्यक्ति किस को कहते हैं
ज्ञानियों में कितने गुण पाए जाते हैं
ज्ञानी व्यक्ति का जीवन पर प्रभाव
ज्ञानियों की संगत
#gyan #love #dharmik #bhakti #dharmic #shiv #aadhyatmik #religion #shivbhakti
#dharmikgyan #shivkarpa
#shivdiksha #pramgyan
#jeevangyan
#गीताज्ञान
#bhakt
आप सब का कल्याण हो
1 view
279
59
8 months ago 00:14:13 1
महान ज्ञानी व्यक्तियों के गुण अगर एक एक भी गुण है तो ज्ञानी हो #gyan #bhakti
1 year ago 00:08:46 1
SHRI KALI CHALISA With Lyrics || श्री काली चालीसा#Mantra4U