India’s New International Cricket Stadium Construction | Varanasi Development Project | Drone SRJ

India’s New International Cricket Stadium Construction | Varanasi Development Project | Drone SRJ In order to provide important information about the development projects being conducted in India, today we are going to give you important and new information about the International Cricket Stadium of Varanasi. Will see the current situation of the project. And will also show drone view. And we will tell you what will be the features of this stadium and what will be the facilities here. Let us know by when this project will be dedicated to the public. नमस्कार मित्रों, Drone SRJ परिवार में आप सभी का स्वागत है। भारतवर्ष में संचालित विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के क्रम में आज हम आपको वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की महत्वपूर्ण व नवीन जानकारी देने जा रहे हैं। देखेंगे परियोजना की वर्तमान परिस्थिति। तथा ड्रोन व्यू भी दिखाएंगे। और बताएंगे की क्या होंगे इस स्टेडियम की विशेषताएं व कैसी होंगी यहां पर सुविधा। जानेंगे कि कब तक यह परियोजना होगी जनता को समर्पित। देश में हो रहे विभिन्न आधारभूत संरचना विकास कार्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है। तथा इसी क्रम में भारत का पहला ट्रांसपोर्ट रोपवे होने वाली काशी में अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी तीव्र गति से संचालित है जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2023 को किया था। इससे अब नगर की एक और कमी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थी अब वह भी पूरी होने वाली है। क्योंकि वाराणसी में शीघ्र ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का नगर का अपना स्टेडियम भी होगा। वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परियोजना की जानकारी देने हेतु बता दें कि वाराणसी जिले में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को बनाने का कार्य संचालित है। यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसके अतिरिक्त इस स्टेडियम का संचालन बीसीसीआई करेगा। परियोजना की लागत, स्थान तथा विशेषताओं अधिक जानकारी हेतु
Back to Top